पनियरा विधायक ने परतावल-पनियरा के मध्य तहसील बनाने को लेकर सीएम योगी से मिलकर रखी मांग

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: जिले में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने शनिवार को सीएम योगी से मिलकर परतावल-पनियरा के मध्य तहसील बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। इनके अलावा उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य से जुड़ी सड़कों के निर्माण को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने बभनौली जंगल के बीच सड़क निर्माण में बचे तीन सौ मीटर सड़क के निर्माण की मांग की। इसके अलावा पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहां व लाला बड़हरा के पास जल निकली के लिए पम्पिंग स्टेशन बनाने की मांग की। पनियरा विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरसात में जल निकासी के अभाव में बीस ग्राम सभाओं में बरसात के पानी का निकासी नही हो पाता है,जिससे किसानों के फसल खराब हो जाते हैं। पनियरा विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों की स्वीकृति का जल्द आश्वासन दिया है।