कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर ब्लाक में फिर शुरू हुई खाद की कालाबाजारी
बाजार में 50 से 100 रुपए अधिक में बिक रहा यूरिया पैकेट
संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। दिसंबर और जनवरी माह में 80 फीसदी उर्वरक की मांग बढ़ गई है। खाद की बढ़ी मांग को लेकर मोहनापुर हरैया रघुबीर आदि स्थानों के व्यापारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दिया है। किसानों से खाद का मनमाना रेट वसूला जा रहा है। किसान यूरिया खाद के लिए हलकान हैं। यूरिया की किल्लत बता कर दुकानदार खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी करने में जुट गए हैं। यूरिया के बोर 300 रुपए से लेकर 350 रुपए तक में बेचे जा रहे हैं। साथ में जिंक और पोटास का पैक जबरन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा यूरिया खरीदने के साथ कुछ अलग से लेने के लिए निर्धारित किया गया है। गेहूँ के सिचाई कुछ दिन बीत जाने के बाद खेतों में हर हाल में उर्वरक डाला जाना है ऐसे में किसान परेशान दिख रहे हैं l