

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: भारत – नेपाल सीमा से सटे कस्बा नौतनवा के मुख्य मार्ग पर एक्सिस बैंक के पास बुधवार तड़के ईडी की टीम ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर छापेमारी की। सुबह से ही जांच में जुटी ईडी टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,लगभग एक दर्जन सदस्यीय ईडी की टीम ने कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। टीम व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रुपये के किसी बड़े लेनदेन से जुड़े मामले में की जा रही है।
ईडी की छापेमारी के कारण स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि,जांच टीम के सदस्य इस मामले में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। छापेमारी अभी भी जारी है और मामले की पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों की नजरें इस कार्रवाई के परिणाम पर टिकी हुई हैं।