एक ही गांव की दो किशोरियों के अचानक लापता होने से मचा हड़कंप

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में दो किशोरियों के अचानक लापता हो जाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक,क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दो मई को अपनी 14 वर्षीय बेटी के दिन में 11 बजे अचानक घर से गायब हो जाने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। इसी तरह,पास के ही एक अन्य गांव की महिला ने अपनी नतिनी के भी उसी दिन और उसी समय लापता होने की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी नतिनी भी 2 मई को सुबह घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। दोनों परिवारों ने ठूठीबारी कोतवाली पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है।