महराजगंज
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकायों एवं विकास कार्यों की गई समीक्षा


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नगरीय निकायों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में टाइड व अनटाइड ग्रान्ट के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्य/उच्चीकरण को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से कम प्रगति पर निकाय के ईओ और जेई व्यग्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। ईओ आनन्दनगर की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी भी दी। इस अवसर पर न०पा०प० महराजगंज के अध्यक्ष डॉ० पुष्पलता मंगल,अपर जिलाधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा,एसडीएम सदर रमेश कुमार,निकायों के ईओ और जेई उपस्थित रहे।