ऑपरेशन कन्विक्शन में महराजगंज प्रदेश के तीसरे स्थान पर


प्रांजल केसरी
महराजगंज। प्रदेश में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ, कोर्ट में चल रहे आपराधिक मुकदमों में पुलिस की सक्रिय पैरवी के चलते ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद महराजगंज ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश के 75 जनपदों में तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि महराजगंज में जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को सजा दिलाई गई,जिससे जनपद को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। जनपद में भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा जारी किए गए थे,जिनका अनुसरण करते हुए पुलिस ने सख्त पैरवी की और न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा मेरठ जनपद ने इस अभियान में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया,जहां कुल 314 मामलों में से 201 मामलों में 234 अपराधियों को सजा मिली। इसके बाद बाराबंकी को दूसरे स्थान पर रखा गया,जहां 120 मुकदमों में 209 अपराधियों को सजा दिलाई गई। इसी तरह महराजगंज ने 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। बिजनौर और सीतापुर भी इस सूची में शीर्ष पांच में शामिल रहे,जहां क्रमशः 111 मुकदमों में 143 और 100 मुकदमों में 131 अपराधियों को सजा दिलाई गई। प्रदेश के सभी जनपदों में मेरठ की इस उपलब्धि को सराहा गया है,जबकि महराजगंज जनपद में पुलिस के इस प्रभावी प्रदर्शन ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया गया।