ठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने एक वांछित को किया गिरफ्तार
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
ठूठीबारी(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा मय हमराह हस्बुल तलब मय बृजेश कुमार के द्वारा आज दिनांक 03.01.2025 को मु0अ0सं0 215/24 धारा 64(1) 333,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कर्म सिंह पुत्र संतराज निवासी बरवा फहीम थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 27 वर्ष को गड़ौरा बाजार जमुई मोड थाना ठूठीबारी से समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जनपद महराजगंज भेजा गया।