साइबर सेल ने साइबर फ्राड के पीड़ितों 2,58,778 रूपये कराए वापस


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड के विरूद्ध,क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार व साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के देखरेख मे माह दिसम्बर में पीडित आम जन मानस के प्रार्थना पत्रो के निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना महराजगंज द्वारा 07 पीडितों 1-गुड्डू पुत्र जगत नरायन निवासी सोनवल थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 34000.00/- 2-महेन्द्र सिंह पुत्र बाबूनन्दन नि० बागापार थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 18000.00/- 3-अमन शर्मा निवासी–वार्ड नं-6 आनन्दनगर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज से कुल फ्राँड रू0 30778.00/- 4-आशा पुत्री रामप्रवेश निवासी–धनेवा-धनेई थाना कोतवाली महराजगंज से कुल फ्रॉड रू० 83000.00/- 5-कृष्ण कुमार शुक्ल पुत्र अनिरूध्द निवासी–पिपरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 57000.00/- 6-प्रमोद चन्द पुत्र रामबच्चन नि० रामपुरमीर थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 20000.00/- 7-इरफान अली निवासी तरकुलवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज कुल फ्राड रु0 16000.00/- के कुल 258778.00/- रुपये (दो लाख अठ्ठावन हजार सात सौ अठ्ठहत्तर रु०) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के खाते में वापस कराये गये। उपरोक्त पीडितों को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्रॉड होना,पर्सनल डाटा हैक करके ऑनलाइन फ्रॉड आदि। उक्त पीड़ितों/आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर थाना महराजगंज टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल 258778/- रुपये (दो लाख अठ्ठावन हजार सात सौ अठ्ठहत्तर रु.) ऑनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर आज दिनांक 01/01/2025 को पीडितो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पैसे को वापस कराने वाली साइबर पुलिस टीम में साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव,उ0नि0 अमित यादव,क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0का0 सत्येन्द्र मल्ल,हे0का0 विजय कुमार गौड़,हे0का आलोक पाण्डेय,म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा,का0 लालबहादुर यादव,का0 पीयुषनाथ तिवारी,का0 विशाल प्रजापति,का0 संतोष शर्मा और म0का0 गुन्जन यादव मौजूद रहें।