निचलौल पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निर्देशन में थाना कोठीभार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 26/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश कुमार वर्मा की टीम का गठन किया गया था गठित टीम हे0का0 रजनीश सिंह और का0 मनीष सिंह द्वारा अथक प्रयास पर आज दिनांक 10.06.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित नामित अभियुक्त ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पुत्र बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी रामगुलाम टोला वार्ड नं0-20 न0पा0प0 देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया को हरदी पुल थाना निचलौल से समय 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव उपरोक्त का नियमानुसार आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय किया जा रहा है। आरोपी के आपराधिक इतिहास में जनपद के कोठीभार घुघली और भिटौली थाने में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।