दबंगों ने होटल के मैनेजर व कर्मचारी से किया मारपीट


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर स्थित विभा पैलेस होटल में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार,दबंग होटल में ठहरने के लिए पहुंचे थे। जब होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र मांगा,तो वे भड़क उठे। नाराज दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी पर हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान दोनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने भिटौली थाने में लिखित तहरीर दी,जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि एक को पकड़ लिया गया बाकी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।