सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर से सोनौली मार्ग पर नहीं चल रही है रोडबेज बस


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। कुछ दिन पहले से ही सिद्धार्थ नगर डीपो से सोहास बाजार होते हुए लोटन कोल्हुई के रास्ते एक बस प्रातः लगभग 8 बजे सिद्धार्थनगर से सोनौली तक जाती थी सांसद के पहल करने से राज्यपाल के आदेश से यह कार्य सम्भव हो पाया था लेकिन इस समय पिछले एक सप्ताह से बिना किसी सूचना के उसका उस मार्ग पर जाना बन्द हो गया जिससे लोगो का विश्वास उठ रहा है कि इस मार्ग पर बस चलेगी। ऐसी दशा में प्राइवेट गाडी़ के स्वामी मनमानी किराए वसूल रहे है,जिससे आने और जाने वालो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं और यदि रोडबेज की एक बस सिद्धार्थ नगर से उस मार्ग से जाती और उसी मार्ग से आती तो यात्रा करना लोगो का आसान हो जाता।