छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर बेतिया में निकाला गया पैदल मौन पदयात्रा
संदीप द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
बेतिया। जिला की युवा पत्रकार आदित्य कुमार दुबे के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी विद्यानंद शुक्ला,वरिष्ठ फोटो पत्रकार सुजय प्रकाश पांडे एवं युवा पत्रकार धर्मेंद्र तिवारी ने बेतिया के कलेक्ट्रेट चौक से तीन लालटेन चौक लाल बाजार होते हुए शहीद स्मारक तक पैदल मौन पदयात्रा निकाल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसको लेकर शहीद स्मारक बेतिया में एक छोटी सी श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 2 मिनट का मौन धारण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। युवा पत्रकार आदित्य कुमार दुबे ने केंद्र में मोदी सरकार और विपक्ष में बैठे हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर जमकर हमला बोला।
आदित्य कुमार दुबे ने कहा कि देश में कहीं बलात्कार होता है,तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उस राज्य में राजनीति करने के लिए जाते हैं,लेकिन पत्रकार की हत्या होती है तो वह उसको लेकर उस राज्य में उस सरकार की कभी घेराबंदी नहीं करते हैं। पत्रकार आदित्य कुमार दुबे ने आगे कहा कि पत्रकार 32 दांत तले एक जीभ की तरह है। पूरे देश में पत्रकारों की गिरफ्तारी,उनके ऊपर हमले मोदी के राज में लगातार बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है और वहां पर पत्रकारों की हत्या होना बीजेपी की नीतियों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है।
वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से 6 मांगें रखी है :-
1. हत्यारे को फांसी दो।
2. मुकेश चंद्राकर पत्रकार को शहीद घोषित करो।
3. पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपया दो।
4. देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो।
5. पत्रकार के परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी दो।
6. देश में पत्रकारों की गिरफ्तारी बंद करो।