बंधक बनाकर लूट व मारपीट करने के आरोप में एक गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी मय पुलिस टीम उ0नि0 रवि चौधरी,आरक्षी सुभाष चन्द्र यादव,आरक्षी महेन्द्र प्रताप यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2025 धारा 2(ख)(I)(XI)/3(1) यू0पी0गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त अंगद कुमार पुत्र राम मिलन निवासी आबादी सखनी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त द्वारा व्यक्तियों को फोन करके उन लोगों को काम करने का लालच देकर गोरखपुर बुलाना और अपने साथियों के साथ मिलकर बन्धक बनाकर उनसे रूपये लूट लेने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी आधे से अधिक आपराधिक मुकदमें प्रचलित हैं।