संपादक नागेश्वर चौधरी
दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मंच भी साझा करेंगे और दिल्ली में वह कांग्रेस का नहीं,बल्कि आम आदमी पार्टी का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ आप ही हरा सकती है। इसके साथ ही ‘इंडिया’गठबंधन के एक और दल टीएमसी ने भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। ऐसे में कांग्रेस दिल्ली चुनाव में अकेली पड़ गई है।