सिद्धार्थनगर
नाबालिक बच्ची के साथ चार युवक ककरहवा बार्डर पर गिरफ्तार


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिले के ककरहवा बार्डर पर चार युवक एक 17 वर्षीय बच्ची के साथ उस समय पकड़े गये,जब वे ककरहवा नेपाल बार्डर के अन्दर प्रवेश करने के फिराक मे थे। बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवान उनके हाव भाव से उन सबको रोक लिया और पूछताछ शुरू की कोई सटीक उत्तर न मिलने पर लोगो को कस्टडी मे ले ली नाबालिक युवती से भी पूछताछ की गई। लेकिन संतुष्टजनक उत्तर नही दे पायी पकडे गये। युवक बस्ती के रहने वाले थे और युवती भी बस्ती के ही किसी मुहल्ला की रहने वाली है वह अपने परिजनो को बिना बताए ही नेपाल सबके साथ जा रही थी। इस समय मानव तस्करी नेपाल के रास्ते बहुत अधिक हो रहा है,इसी आशंका से उन सबको पुलिस कस्टडी मे रखकर पूछताछ जारी है।