
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: महराजगंज जनपद के थाना निचलौल में महाशिवरात्रि, होली एवं अन्य आगामी धार्मिक त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा,पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना,एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम,क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह,तथा सर्किल निचलौल के सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ पर्व मनाने की अपील की। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सार्वजनिक स्थलों,मंदिरों एवं होली जुलूस मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही,होली के दौरान अश्लील गीतों एवं अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में स्थानीय नागरिकों,गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरसंभव कदम उठाने की बात कही गई,ताकि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना ठू्ठीबारी स्थित ईटहिया शिव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर इटहिया मंदिर में लगने वाले मेले,दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, आवश्यक यातायात व्यवस्थापन एवं व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के मुख्य बिंदु:
-शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
-सार्वजनिक स्थलों,मंदिरों एवं होली जुलूस मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर।
-असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील।
-होली के दौरान अश्लील गीतों एवं अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
-पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील।