भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए कई उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिला


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आज दिनांक 09.01.2025 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय महराजगंज में जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें जिला चुनाव अधिकारी ओंमकार केसरी के पास कुल 31 लोगों ने पर्चा दाखिला किया। जिसमें दो लोग पर्चा वापस ले लिए बच्चे 29 में से 15 प्रांतीय परिषद के लिए नामांकन किया जो बच्चे 14 लोग जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया दाखिला के दौरान जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य व जिला सह चुनाव अधिकारी कृष्ण गोपाल जायसवाल तथा जिला महामंत्री राजेश यादव भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जय मंगल कनौजिया,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी की भी उपस्थित रही आवेदकों और समर्थकों का ताता लगा हुआ था।

जो आवेदन करने वालों में संजय पांडेय,अरुण शुक्ला,परदेशी रविदास,आशीष मिश्रा,अरुणेश शुक्ला,अमरनाथ पटेल,आशुतोष शुक्ला,मनोज जायसवाल,धर्मनाथ खरवार,महेश चौरसिया,कृष्ण गोपाल जायसवाल,राजेंद्र निषाद,प्रदीप सिंह,ठाकुर रौनियार, राममोहन अग्रवाल,शिवाकांत गुप्ता,संतोष सिंह,संजय वर्मा,जितेंद्र जायसवाल,सुनील राय,ओमप्रकाश वर्मा,कृष्ण शंकर सिंह,अजय सिंह,बैजनाथ पटेल,जितेंद्र पाल सिंह,प्रमोद त्रिपाठी,बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रामाकांती त्रिपाठी,अजय कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन भरा।
जिला चुनाव अधिकारी ओंमकार केसरी ने बताया कि परिवार में वोट नहीं पड़ता है। आपसी सहमति के आधार पर जिलाध्यक्ष का घोषणा किया जाएगा तथा सभी नाम प्रदेश को भेज दिया जाएगा और जिला कार्यालय पर भी चस्पा कर दिया गया है।
अब प्रश्न उठता है कि जिलाध्यक्ष कौन बनेगा कुछ लोगों का मानना है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष रिपीट करेंगे क्योंकि इनको अध्यक्ष बने मात्र 1 साल हुआ जो इनके पूर्व में परदेशी रविदास जिलाध्यक्ष थे जो अनुसूचित जाति से आते हैं और नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी होने के कारण हटाए गए थे उनके जगह पर संजय पांडेय जिला संयोजक बने थे बाद में जिलाध्यक्ष हो गए जबकि उस समय कोई चुनाव नहीं हुआ था।
वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मित्रों पर काम करती है जाति समीकरण को देखते हुए निष्ठावान कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाएगी।
जबकि महराजगंज जिले में तीन कुर्मी बड़े जनप्रतिनिधि हैं। एक सैथवार जनप्रतिनिधि एक ब्राह्मण जनप्रतिनिधि एक ऐसी जनप्रतिनिधि मौजूद हैं,तथा नगर पंचायत व ब्लाक प्रमुख में भी जायसवाल,ब्राह्मण,वर्मा,मद्धेशिया,यादव,निषाद,दलित जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। जबकि जिले में सबसे अधिक दलित,कुर्मी,ब्राह्मण,यादव,चौरसिया,कुशवाहा,शाक्य, सैनी,प्रजापति,तेली,नाई,बढ़ई,जोगीरा,कायस्थ,ठाकुर, आदि की संख्या है। इन सब विषयों पर मंथन करने के बाद ही तय हो पाएगा कि जिलाध्यक्ष कौन बनेगा।