मिठौरा ब्लॉक में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
मिठौरा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत मिठौरा विकास खंड सभागार में शुक्रवार को ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानों को ऑनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की विभिन्न धाराओं और उनके कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत के कार्य,प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया (धारा 95),आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी और महिला ग्राम प्रधानों के अधिकारों पर विशेष जोर दिया गया। महिला प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देकर प्रधानपति की अवधारणा को हतोत्साहित करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर बीडीओ मिठौरा राहुल सागर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त,एडीओ पंचायत विनय पांडेय,एडीओ कोआपरेटिव मिठौरा आशीष कुमार सिंह,एडीओ एजी सतीश प्रजापति,एडीओ पीपी अजय तिवारी,एडीओ आईएसबी रामनवल वर्मा,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल,सच्चिदानन्द मौर्य,गिरिजेश पाठक,दीपक उपाध्याय,आत्मा चौहान,दिनेश चन्द मिश्रा,योगेन्द्र यादव,करुणेश वर्मा,सर्वेश सिंह,मनोज पटेल,गिरिजेश गुप्ता,उमेश साहनी,जवाहर गुप्ता,बृहस्पति यादव,नागेन्द्र गुप्ता,रमेश साहनी,राजदेव प्रजापति,अनिल मद्धेशिया,गुड़िया देवी,कृष्णचन्द वर्मा,बृजेश मौर्य,केशव यादव,मदन मोहन गुप्ता,नरेन्द्र पटेल,विशाल कुमार निगम,नागेन्द्र कुमार,सत्येन्द्र कुमार गौतम,मनीष पासवान,उदयभान,गोरख पासवान,संदेश पटेल,रमाकांत,रामऔतार,कृष्णानन्द,मनोज कुमार,विनोद शर्मा,अवनीश पटेल,मिनहाज, सुदर्शन यादव,दीपक जायसवाल,इंद्रेश यादव,पिंटू गुप्ता,अशोक वर्मा,उदयभान,संजय सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे। प्रशिक्षण में कुल चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिससे प्रधानों को अपने दायित्वों को समझने और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने का मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में 60 से अधिक ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए इसे पंचायत के कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक बताया।