सिद्धार्थनगर
पेट्रोल पम्प संचालक बिना हेलमेट के वाहनों न दे पेट्रोल: डीएम
राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओ से हो रही असामयिक मृत्यु में एवं घायलो की संख्या मे हो रही वृद्धि के कारण केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ने चिन्ता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यदि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनना अपना कर्तव्य समझे तो सड़क दुर्घटना से मृत्यु एवं घायलों की संख्या मे 50% की कमी आएगी। जिससे जिलाधिकारी ने पेट्रोल पम्प मालिको को निर्देश दिया कि 25-1-25 से पेट्रोल पम्प संचालक ऐसे किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नही देगे जो बिना हेल्मेट पहने वाहन चलाते हुए पेट्रोल पम्प पर आए और पेट्रौल पम्प संचालक सीसीटीवी कैमरा हमेशा चालू रखेगे ! इन नियमो का अनुपालन कराने हेतु जिले के एआरटीओ,ट्रैफिक एवं उपजिलाधिकारी को सहयोग हेतु पत्र द्वारा अवगत कराया।