
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम का सख्त दिये गये निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नौतनवा के अगुवाई में थाना नौतनवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22.04.2025 को समय 15.25 बजे घटनास्थल मुडिला स्थित शमशान घाट के पास से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार के पर चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 142 बोरी ब्राजिल मकई व लावारिश पिकप नंबर UP52T9915 अतर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम बरामद हुआ,अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार,हे0का0 विकास गौड़ और का0 पवन कुमार और एसएसबी 66वीं वाहिनी के टीम के सहा0उ0नि0 अरूण डेका,सहा0उ0नि0 इमबोम्चा सिंह,मुख्य आरक्षी विजय कुमार वरूण,मु0आ0 सनातन टोपो,आ0 जादव अभिजीत मोहन,आ0 तपन वर्मन और आ0चा0 प्रदीप कुमार मौजूद रहें।