सड़क हादसे में दो सगे भाईयों के शव को देखकर गाँव में छाया मातम

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के इटवा थानान्तर्गत गोपालपुर ग्रामसभा के अवधेश और धीरेश पुत्र शिवशंकर दोनों सगे भाइयों के एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर आया तो उस दृश्य को देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार दरअसल मंगलवार की शाम को किसी ने फोन किया कि ढेवरूआ गावं मे पेड़ के जड़ को जमीन से बाहर निकालना है दोनो भाई जेसीबी पर सवार होकर अपने ड्राइवर के साथ ढेबरूआ चले गए और इस बीच में ढेबरूआ चौराहे पर एक कार से इनके जेसीबी पर टक्कर हो गया। जिससे इन लोगों की मृत्यु हो गई। शिवशंकर का परिवार एक सम्पन्न परिवार था इनके पास दो बेटे थे दोनों बेटों के पास एक-एक छोटे-छोटे बच्चे है यह जेसीबी संचालक भी थे शिवशंकर का परिवार एक खुशहाल परिवार था शिवशंकर यह नही जानते थे कि दोनो बेटों को एक साथ पिता मुखाग्नि देगा। लेकिन हुआ ऐसा ही जैसे भगवान को मंजूर था। पिता का हाथ जब दोनो बेटो को एक साथ मुखाग्नि देनी पड़ी तो पिता का हाथ कांप उठा।