महराजगंज
यातायात पुलिस द्वारा पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के बच्चों को दिलाया गया शपथ


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में आज दिनांक 10.01.2025 को स्कूल के अध्यापकों,छात्र और छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में शपथ दिलाया गया और जागरूक किया गया कि नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने,तीन सवारी न बैठने,बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने,वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।
