सीएम योगी गोरखपुर के 5 विभूतियों/प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से करेंगे सम्मानित


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
गोरखपुर: कला,संस्कृति,मेधा और रोजगार के मंच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में रविवार को शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 विभूतियों/प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से सम्मानित भी करेंगे। यह सम्मान खेल,कला,चिकित्सा,विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा।
सीएम योगी के हाथों इन्हें मिलेगा गोरखपुर रत्न सम्मान
1. खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी शगुन कुमारी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई टेनिस प्रतियोगिताओं की पदक विजेता।
2. कला के क्षेत्र में के.सी. सेन को वरिष्ठ रंगकर्मी। 1200 से अधिक नाटकों का मंचन एवं निर्देशन।
3. चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. बी.बी. त्रिपाठी को वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ,चिकित्सा के क्षेत्र में 40 वर्ष से सेवारत।
4. विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. साहिल महफूज को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित शोधकर्ता।
5. कॄषि के क्षेत्र में राजू सिंह को हाई ग्रोथ एग्रो इंटरप्राइजेज के नाम से गठित कम्पनी के जरिये सालाना 25 से 30 टन शहद उत्पादन।