सिद्धार्थनगर
स्वर्णकार समाज राजनैतिक मंच ने मृतक स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुच कर सांत्वना देते हुए पुलिस की सराहना की

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार राजनैतिक मंच के पदाधिकारियों ने आज मृतक स्वर्ण व्यवसायी के घर जाकर दुख जताया और मृतक परिवार के लोगो को सहयोग करने और स्वर्णकार राजनैतिक मंच साथ रहने का आश्वासन दिया उसके बाद मोहाना थाना जाकर हत्यारो और सामान की बरामदी के लिए पुलिस टीम को माला पहनाकर पुलिस प्रशासन की सराहना की और एसओजी टीम और पुलिस टीम के लोगो को दस हजार रूपये देकर पुरस्कृत किए अतिसीघ्र हत्यारों और माल बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और इस कृत्य के लिए हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की शासन से मांग की।