महराजगंज
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जनपद के समस्त थानों में चला सफाई अभियान


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साफ-सफाई अभियान के दृष्टिगत दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर जनपद के समस्त थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। थानों पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में फावड़ा खुरपी कुदाल लेकर थाना परिसर की साफ-सफाई की गई। साफ-सफाई कार्यक्रम से थाने पर आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ स्वास्थ्य एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का ध्येय रखा जाता है। स्वच्छ पानी स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु बृहद स्तर पर सफाई का कार्यक्रम थानों पर चलाया जाता है।
जनपद के थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।