
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 13.01.2025 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार निचलौल को दिया गया और मांग किया गया कि निचलौल क्षेत्र के हजारों लोगों का नाम खतौनी में गलत है,जिससे पीएम किसान कार्ड नहीं बन पा रहा है। लोगों के आधार कार्ड,राशन कार्ड,निर्वाचन कार्ड,पैन कार्ड,बैंक पास बुक और परिवार नकल में नाम सही है लेकिन केवल खतौनी में ही नाम गलत है खतौनी में नाम गलत होने से लोगों का पीएम किसान कार्ड का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे हजारों की संख्या में लोगों का पीएम किसान का पैसा रुख जायेगा पैसा खाते में न आने से हजारों लोग योजना से वंचित हो जायेंगे किसानो की समस्याओं को देखते हुए निचलौल तहसील में कैम्प लगाकर जिन-जिन लोगों का नाम खतौनी में गलत दर्ज है उसको सुधार करने का आदेश पारित किया जाएं।
प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक,आदिल अंसारी,राजकुमार,रामासरे,समसुद्दीन, नारायन,मोहम्मदिन,मुमताज,परदेसी,नन्हु,सुदामा, सीताराम,परमानद,अब्बास,अनिल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।