एक बार फिर महाकुंभ आएंगे पीएम मोदी! समापन समारोह में होंगे शामिल,सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी और नाविकों का करेंगे सम्मान

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रयागराज आने वाले हैं। 27 फरवरी को वे महाकुंभ आ सकते हैं,जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के समापन पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कुंभ मेले में सम्मान समारोह होगा। जिसमें सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों और नाविकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सम्मानित कर्मियों के साथ भोजन करने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि इससे पहले मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ आए थे। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया था। संगम नगरी पहुंचते ही पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने उनका जोरदार स्वागत किया था। 54 दिन में पीएम का महाकुंभ का ये दूसरा दौरा था,इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे।
महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के साथ होगा महाकुंभ का समापन,डुबकी लगाने से पहले ये नई गाइडलाइन देख लें श्रद्धालु
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मेला क्षेत्रा की सुरक्षा पहले से और ज्यादा टाइट की गई थी। संगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे अरैल घाट के लिए रवाना हुए थे। फिर वे नाव से संगम नोज पहुंचे और सुबह 11 बजे उन्होंने संगम में स्नान किया था। गंगा स्नान के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 में बनाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन किया था।