पड़ाव-रामनगर सड़क निर्माण में हो रही समस्या उत्पन्न समस्याओं का नियमानुसार हो समाधान
ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में पड़ाव-रामनगर सड़क निर्माण के सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। प्रभावित लोगों को सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा देने और अंश निर्धारण कर पैसा देने का फरमान जारी किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में जिन काश्तकार, भवन स्वामी का जमीन या मकान प्रभावित हो रहे है। उनको पहले नोटिस दे फिर आगे की नियमानुसार प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय।जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने उपस्थित सड़क चौड़ीकरण में जिन काश्तकार की जमीन या मकान आ रहा है उन व्यक्तियों से वार्ता करते हुये कहा कि जिनकी निजी जमीन प्रभावित हो रही है या निजी जमीन पर भवनों का निर्माण है उनके जमीन के साथ भवन का भी अंश निर्धारण कर उचित मूल्य दिया जाएगा। साथ ही अगर किसी के द्वारा सरकारी जमीन,बंजर या गांव समाज की जमीन पर निर्माण होगा उनको सिर्फ भवन का मुआवजा दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने बैठक के अन्त में उपस्थित नागरिकों को भरोसा दिलाते हुये कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जिनकी जमीन,घर आ रहा है। उन व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा सारे कार्य नियमानुसार किए जाएंगे। जिसपर उपस्थित नागरिकों ने फैसले का तालियों से स्वागत किया।इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहे।