बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभा का निखरा जलवा

Spread the love

•प्रमाण पत्र पुरस्कार पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे
•28 बालिकाओं को मिला 30000 रुपये का गिफ्ट वाउचर

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
बृजमनगंज। नगर पंचायत स्थित प्रियंका मेकओवर एण्ड एकेडमी द्वारा मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें काफी संख्या में बालिकाओं ने हिस्सा लेकर अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा। मेंहदी कंपटीशन की प्रथम विजेता बनी रुपा गुप्ता व दूसरे स्थान पर पिंकी तथा सुप्रिया तीसरे स्थान पर विजेता बनी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसआई अर्चना यादव तथा एसआई प्रिया वर्मा द्वारा शील्ड के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर चुकी तीन बालिकाओं रेशमा,लक्ष्मी पासवान,सुमित्रा को सर्टिफिकेट कोर्स विशिष्ट अतिथि एनजीओ संचालक अफरोज अहमद द्वारा प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रियंका जायसवाल द्वारा प्रणाम पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को  अखिल भारत हिंदू महासभा (त्रिदंडी) के मीडिया प्रभारी एवं श्रमिक कामगार संगठन के उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल द्वारा संस्था के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजना निर्धन बेटियों की शादी के लिए 20000 से 30000 रुपये की अनुदान राशि का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जिसका समय से पंजीकरण कराने पर लाभ दिलाने की बात की।
इस संस्था की डायरेक्टर बालीवुड अभिनेत्री सहित कई सेलिब्रिटी से सम्मान प्राप्त चुकी प्रियंका जायसवाल ने कहा कि अपने अंदर के जीनियस को बाहर निकालो और दुनिया को बताओ बेटियां किसी से कम नहीं। हम कर सकते हैं हम उनसे भी बेहतर कर सकते हैं। यह मेंहदी कंपटीशन बालिकाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हें निखारने का प्रयास हैं। ऐसे माता-पिता बेटियों को सपोर्ट करें जो कुछ करना चाहती है कुछ बनना चाहती हैं कुछ पढना चाहती हैं। समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो निर्धनता के अभाव में अपने बच्चों के सपने को पूरा नहीं कर पाते उन बेटियों के लिए माध्यम है मेंहदी कंपटीशन।

प्रतिभाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम मेंहदी कंपटीशन
कार्यक्रम के आयोजक गौरव जायसवाल (ब्यापार मंडल विधानसभा उपाध्यक्ष) ने कहा कि पहली बार जब किसी लड़की को कुछ अच्छा करने के लिए परिवार सहित सबका सपोर्ट मिलता है तो उन्हें खुलकर सपोर्ट करें उनका हौसला बढायें। उन्हें आत्मनिर्भर बनने के गुण एवं कला सिखाये। कुमारी पिंकी,रोशनी भारती,मोहनी जायसवाल,नीलम यादव,लक्ष्मी,शैमा होदा,सुप्रिया,शालू गुप्ता,कृष्णा प्रजापति,सुमित्रा,रेशमा,रुपा गुप्ता,अंजू यादव,संजना चौहान,बबीता चौरसिया,रिंकी,साक्षी,मुस्कान,शिवकुमारी,पूजा,फिरदौस,श्रेया,महिमा, अर्पिता,ज्योति,रिया,अंजली उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!