अज्ञात कारणों से किराने की गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों रुपए की हुई क्षति

राजेश चौधरी संवाददाता
घुघली। थाना क्षेत्र के घुघली कस्बे में आज सुबह लगभग 4 बजे के करीब अज्ञात कारणों की वजह से एक किराना गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली,जिससे गोदाम में रखा किराना का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका,स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन आग बुझाए ना बुझी। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड चार गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर घंटो मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह ओमप्रकाश मद्धेशिया के किराने का गोदाम में आग लगने से धू-धू कर जल रहा है। अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटो प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित ओमप्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण उन्हें लाखों रुपए की क्षति हुई।