यातायात नियमों के उल्लंघन में 3250 वाहनों का कटा चालान


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: जिला में सड़क दुर्घटना रोकने एवं कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम ने नवंबर महीने मे चेकिंग तेज कर दिया। इस क्रम मे रविवार और सोमवार को हुयी चेकिंग मे किये गए कारवाही मे यातायात पुलिस एवं थाने की पुलिस टीम ने नियमो का उल्लंघन करने वाले 3250 वाहनो का चालान किया और वही 37 लाख 70 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया। पुलिस द्वारा वाहनो पर किये गए कार्यवाही मे बिना साइलेंसर व मोडिफाइड साइलेंसर,बिना हेलमेट,बाइक पर तीन सवारी बैठने पर,बिना सीटबेल्ट वाले पर कारवाही किया गया। इस क्रम मे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहे, तिराहे व सर्वजनिक जगह एवं मार्गो पर भ्रमण करते करते हुए लोगो को जागरूक किया। साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया। यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव ने कहा की नशे की हालत मे वाहना ना चलाये और ना चलाने दें।सवारी गाड़ी मे मानक से अधिक सवारी ना बैठाये। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। अव्यस्क 18 से काम उम्र के लोगो को वाहन चलाने ना दें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें। वही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट का प्रयोग करें। यातायात नियम को पालन करने से सुरक्षित रहा जा सकता है।