केदारनाथ से निकला 27 टन कचरा और हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी से 24 हजार बोरे; निस्तारण के लिए बना यह प्लान


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
हरिद्वार। यह स्वच्छता के प्रति जागरूकता का ही असर है कि इस बार केदारनाथ धाम समेत पैदल यात्रा मार्ग पर एकत्र किए गए कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 27 टन कूड़ा एकत्र किया जा चुका है। इसमें से अजैविक कूड़े को सौ से अधिक घोड़ा-खच्चर के जरिये सोनप्रयाग पहुंचाया गया। यहां इसे कंपोज करने के बाद रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जा रहा है।हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाले पैदल मार्ग पर अब तक 24 हजार बोरे से अधिक कचरा एकत्र किया जा चुका है। इसमें आठ हजार बोरे प्लास्टिक की खाली बोतलें हैं। पुलना व भ्यूंडार के ग्रामीणों की ईको विकास समिति इस 19 किमी पैदल मार्ग पर कचरे को एकत्र करने में जुटी है। इसी तरह गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 10 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।