कंदवा पुलिस काफी देर तक रही परेशान,लोहे की रॉड से मारपीट और फायरिंग की खबर
ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली:जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के अभिषेक सिंह ने थाने में तहरीर देकर सोमवार को सायंकाल घर के दरवाजे पर बैडमिंटन खेलने के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा दरवाजे पर आकर लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए जानलेवा हमले के लिए फायरिंग की सूचना पुलिस को दी है,जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मामले में बताया जा रहा है कि तहरीर के आधार पर पुलिस के कार्रवाई करने की बात कह रही है। चंदौली जनपद के बरहनी गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने कंदवा थाना को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार को सायंकाल वह अपने बड़े भाई व गांव के लोगों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे तभी कम्हरिया गांव के नागार्जुन सिंह और जेवरियाबाद के अविनाश सिंह,शुभम सिंह, ऋषभ सिंह अपने अन्य मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से हमारे दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। अचानक हमले से बचने के लिए हम लोग घर एवं गौशाला में भाग रहे थे। इस दौरान मारपीट करते हुए असलहे से फायरिंग भी की गयी। साथ ही सभी को जान से मारने की धमकी दी। जब आसपास के लोग घटना को देखकर जुटे तो हमलावर भागने लगे। भागते समय उनकी मोटर साइकिल छूट गई है और मौके से जिंदा कारतूस भी मिला हुआ है। हमलावरों की छूटी हुई मोटर साइकिल को रामपुर बरहनी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा कब्जे में ले ली गई है। इस घटना की सूचना के बाद कंदवा पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस संबंध में कंदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में एक महीने पहले बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी,जिसमें मुकदमा पहले से ही पंजीकृत की किया गया है।