महराजगंजसोनौली

महराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में लापता तीन नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद

Spread the love



-महराजगंज पुलिस ने घर से नाराज होकर गई तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिवारों को राहत दी
-पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने आधुनिक तकनीक और तत्परता से सफलता हासिल की
-जनपदवासियों ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए विश्वास प्रकट किया

प्रांजल केसरी
महराजगंज: जनपद महराजगंज में पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। सोनौली क्षेत्र से घर से नाराज होकर लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में की गई,जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 13 जनवरी 2025 को सोनौली थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़कियां,जिनकी उम्र क्रमशः 15, 16 और 18 वर्ष थी,अचानक लापता हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। तीन लड़कियों के एक साथ गायब होने की खबर से स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल बन गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में एसओजी प्रभारी और सर्विलांस सेल के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे। उपनिरीक्षक रोहित सविता,शक्ति सिंह और महिला उपनिरीक्षक प्रिया तिवारी ने पूरे मिशन को कुशलता से अंजाम दिया।
पुलिस ने तेजी से सुराग जुटाए और संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। आधुनिक तकनीक और मानवीय इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया। तीनों लड़कियों की बरामदगी की खबर से परिवार और स्थानीय लोगों में राहत की लहर दौड़ गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि महराजगंज पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है। महराजगंज पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि त्वरित और समन्वित प्रयास किसी भी चुनौती का समाधान कर सकते हैं। इस घटना से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। बरामद लड़कियों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।बरामदगी करने वाली पुलिस व अन्य टीम में थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह,एसओजी प्रभारी योगेश सिंह,एसआई रोहित सविता चौकी प्रभारी भगवानपुर थाना सोनौली,उ0नि0 शक्ति सिंह थाना सोनौली, म0उ0नि0 प्रिया तिवारी थाना सोनौली,का0 विशाल सिंह थाना सोनौली,का0 अनूप कुमार थाना सोनौली,म0का0 कंचन यादव थाना सोनौली,म0का0 प्रेमशीला चौहान थाना सोनौली शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!