एसएसबी की टीम ने गश्त के दौरान के एक चीनी नागरिक को पकड़ा,पूछताछ जारी

प्रांजल केसरी
सोनौली। आज दिनांक 14.01.25 को बी समवाय डंडा हेड से एक गश्त पार्टी उप निरीक्षक सामान्य जतिन के साथ सहायक उप निरीक्षक सामान्य फतेह सिंह,आरक्षी सामान्य विष्णु कुमार,आरक्षी सामान्य जीवन कुमार सीमा स्तम्भ संख्या -519 के लिए रवाना हुए थे। गश्त करने के दौरान समय लगभग 07.30 बजे देखा गया कि एक व्यक्ति साईकिल से आईसीपी सोनौली बार्डर रोड पर नेपाल से भारत की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते से चढ़कर सोनौली के तरफ जाते हुए दिखाई दिया। व्यक्ति के साइकिल पर पीछे गद्दे जैसा कुछ समान रखा था,देखने से व्यक्ति नेपाली प्रतीत हो रहा था परंतु गश्त पार्टी को देख कर वह कुछ घबरा गया जिस से वजह से गश्त कमांडर ने उसको देखते ही उसे रोका और पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ना तो हिन्दी ना ही नेपाली भाषा मे बोल रहा था। इशारे से मांगने पर उसने कुछ दस्तावेज़ दिखाए जिसमे एक चाइनीज पासपोर्ट (नंबर – EM0255829) तथा एक चाइनीज रेसिडेंट आईडी नंबर-43313018909268918) थे (तथा उसके पास से नेपाली करेंसी रुपया -2480 मात्र चाइनीज युआन 4766.00 मात्र,तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा नेपाली सिम जिसका कॉलिंग नंबर 9809005000,सिम नंबर-8997702232823193239) बरामद हुआ। पासपोर्ट तथा आईडी पर लगी फोटो उस व्यक्ति की ही प्रतीत हो रही थी। इशारे से पूछताछ क्रम में गश्त कमांडर ने व्यक्ति से पूछा कि आप के पास इंडिया में आने का कोई दस्तावेज़ है कि नहीं तो उसने इस बारे में मना कर दिया। तत्पश्चात गश्त कमांडर के द्वारा व्यक्ति के बारे मे सूचना वाहिनी मुख्यालय में दी गई तथा इसकी सूचना संबन्धित सभी एजेंसीयों को दी गई जिसके बाद संबन्धित जांच एजेंसीयों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से सयुक्त रूप से पूछ-ताछ कर अवगत कराया गया है कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम का नाम पेंग मिन हुई के पिता का नाम पेंग क्विंग हुई उम्र -35 पता- डोंगताओ ली टाउन लोंगशान देश हुनान प्रांत चीन है जो चाइना का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान तथा बरामद सामान उक्त व्यक्ति के पास भारत में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज़ नहीं था और ना ही इस बारे मे वह कुछ भी ठीक ठाक बता रहा था। पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप अनधिकृत रास्ते से नेपाल से भारत प्रवेश करने के कारण उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।