डीएम व एसपी ने बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना श्यामदेउरवा स्थित परीक्षा केंद्र हैप्पी इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों,कंट्रोल रूम,स्ट्रांग रूम आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण में विद्यालय परिसर में सभी व्यवस्थाएं समुचित पाई गई। विद्यालय में पृथक बालक/बालिका शौचालय,साफ पेयजल,विद्युत आपूर्ति न होने की दशा में इनवर्टर/जनरेटर की व्यवस्था आदि मौजूद थी। जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की उचित जांच की व्यवस्था करवाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।