टेक-व्यापार जगत
शेयर बाजार में फिर बिकवाली; सेंसेक्स 377 अंक फिसला,निफ्टी 24400 से नीचे


प्रांजल केसरी
मुम्बई। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पिछले सत्र में बढ़त दर्ज करने के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। निवेशक अब ब्याज दर का अनुमान लगाने के लिए फेडरल रिजर्व के आगामी दर निर्णय बैठक पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 402 अंक की गिरावट के साथ 79,975 पर कारोबार करता दिखा। वहीं,निफ्टी 50 125 अंक की गिरावट के साथ 24,359 पर कारोबार कर रहा था।