चौक खिचड़ी मेला में गुम हुए लोगों को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सुपर्द,लोगो ने की भूरी-भूरी प्रशंसा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर थाना चौक के श्री गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला ड्यूटी के दौरान शान्ति व्यवस्था के क्रम दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना चौक के श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला के दौरान पूर्व से उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियो तथा भीड़भाड़ होने के कारण संपत्ति गुम होने के निर्मित मंदिर परिसर में समुचित सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था,खोया पाया विभाग व नियमानुसार ड्यूटीया लगाई गयी थी। आज दिनांक 15.01.25 को मेला ड्यूटी के दौरान रमेश वर्मा पुत्र लालमन सा0 टेढी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज द्वारा अपने घर की बच्ची मोहिनी पुत्री मनोज सा० सुन्दरपुर थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा मंदिर दर्शन/मेला के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/ खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मोहिनी उपरोक्त को बरामद कर रमेश वर्मा उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान आलोक पुत्र विनोद सा0 झुगुवा थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा मंदिर परिसर में मेला के दौरान अपने रिश्तेदार बालिका परी पुत्र रामू सा० औराटार थाना निचलौल जनपद महराजगंज मंदिर दर्शन/मेला के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण / खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बालिका परी उपरोक्त को बरामद कर आलोक उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।

इसी दौरान बसन्ती पत्नी मोलई सा० नं0 पं0 चौक वार्ड नं0 04 थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा अपने रिश्तेदार बालिका रागिनी पुत्री सोनी सा० कोहडवल थाना निचलौल जनपद महराजगंज मंदिर दर्शन/मेला के दौरान गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बालिका रागिनी उपरोक्त को बरामद कर बसन्ती उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान धर्मेन्द्र पुत्र रामअवध शर्मा सा० सोहगौरा थाना चौक जनपद महराजगंज मो0 नं0 8050351109 द्वारा अपनी पत्नी सुनैना पता उपरोक्त मंदिर दर्शन/मेला के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुनैना उपरोक्त को बरामद कर उनके पति धर्मेन्द्र उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान मो0 शाहिद पुत्र रोजन अली सा० नन्दाभार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के द्वारा सूचना दी गयी वसीम पुत्र नसीम अहमद सा० नन्दाभार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजंगज मंदिर में दर्शन/मेला देखने के दौरान गुम हो गये है जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मो0 शाहिद पुत्र रोजन अली के गुम हुए भतीजे वसीम उपरोक्त को बरामद कर सुपुर्द किया गया।

इसी दौरान हेमा पत्नी प्रमोद सा० चौक बाजार थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा अपनी पुत्री दीपशिखा पुत्री प्रमोद उम्र 03 बर्ष सा0 चौक बाजार थाना चौक जनपद महराजगंज मंदिर दर्शन के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दीपशिखा उपरोक्त को बरामद कर हेमा को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान सत्यम शर्मा पुत्र सोनू शर्मा सा० ओडवलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज द्वारा अपने रिश्तेदार राजन शर्मा पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा पता उपरोक्त द्वारा मंदिर परिसर मे मेला के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से राजन शर्मा उपरोक्त को बरामद कर सत्यम शर्मा उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान छोटी पुत्र लालचन सा० अवराटार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज मो0नं0 9026455015 द्वारा अपनी रिश्तेदार बालिका कृति पुत्री अम्बरीश सा० परागपुर थाना चौक जनपद महराजगंज सा० चौक बाजार थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा मंदिर दर्शन/मेला के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कृति उपरोक्त को बरामद कर रिश्तेदार छोटी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। पुलिस की कार्यशैली से मंदिर परिसर में आये श्रद्धालुओ व आस पास के लोगो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।