नशीली दवाओं के साथ दो युवक गिरफ़्तार
संपादक नागेश्वर चौधरी
ठूठीबारी(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार व अनुज सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में कल दिनांक 14.01.2025 को थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार थाना ठूठीबारी मय हमराह का0 बलवन्त यादव मय सरकारी वाहन संख्या UP32E3171 के मय चालक का0 अनुप यादव व व0उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा,उ0नि0 महेन्द्र यादव चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर मय हमराह का0 सतीश यादव का0 नन्दलाल यादव व का0 दीपक कुमार तथा एसएसबी 22वीं वाहिनी डी समवाय के असिस्टेंट कमाण्डेंट मयंक गुप्ता,नि0 जयन्ता घोष,एएसआई सुबाष चन्द्र वर्मन,का0 सन्त नारायन यादव,का0 मोनू प्रसाद तन्ती की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए अवैध तस्करी की रोकथाम देखभाल क्षेत्र,शान्ति व्यवस्था व कुम्भ मेला के दृष्टिगत चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति से चन्दन नदी पुल से कुछ दुर दक्षिण एसएसबी रोड तिराहा बहद ग्राम भरवलिया से समय करीब 22.50 बजे दो मोटर साइकिल स्कूटी एक्टिवा संख्या UP56AK0193 व सुपर स्प्लेण्डर संख्या UP53DJ3414 व दो अभियुक्त गण क्रमशः विवेकानन्द मल्ल पुत्र शंकर प्रसाद मल्ल उम्र करीब 47 वर्ष साकिन विवेकानन्द नगर सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज व शमशाद अली उर्फ आरिफ पुत्र वारीश अली उम्र करीब 23 वर्ष साकिन डगरूपुर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज के पास से नशीली दवा प्रोक्सीको स्पास कैप्सूल 3600 (कुल 150 पत्ता),अन्तर्गत धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।