माइक्रो लोन कंपनी एजेंटों के दबाव में आकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता दुर्गेश प्रजापति
कोठीभार। थाना के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया में विगत 09 जनवरी 2025 को मुकेश गौड़ पुत्र किशोर गौड़ की पत्नी अंगिरा उम्र लगभग 27 वर्ष ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी (समूह) एजेंटों के दबाव में आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना मिलने पर भाकपा माले जनपद महराजगंज के जिला कमेटी के तरफ से चार सदस्यीय जॉच टीम ने मृतक के परिजनों से मिले। जिसमें भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड हरीश भाई और भाकपा माले जिला सचिव कामरेड संजय निषाद,मोहन पासवान और गोबरी विश्वकर्मा रहें परिजनों से बात करने पर पता चला कि मुकेश निहायत मजदूर हैं दूसरे प्रदेश में जाकर पेंटिंग का काम करते रहे है उसी से उनके परिवार का जीविका चलता रहा है उनके पास मात्र तीन डिसमिल खेती है पिता पैरलाइज है उनके घर में छोटे छोटे दो बच्चें है आरोहन नाम के माइक्रोफाइनेंस कंपनी (समूह) में उनकी पत्नी अंगिरा देवी 45000 रूपये कर्ज ली थी जिसमें लगभग 14 किस्त उन्होंने जमा कर दिया था लेकिन समूह कंपनी वालों का इतना दबाव रहा कि विगत 9 जनवरी 2025 को उनके पति मुकेश पिता का दवा कराने में व्यस्त रह गए और एजेंटों के दबाव और अपमान से आजीज आकर अंगिरा देवी ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया,शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया लेकिन माइक्रोफाइनेंस कंपनी (समूह) वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ नही असंवेदनहीन शासन,प्रशासन का कोई भी आदमी परिजनों से मिलने नहीं आया भाकपा माले ने मांग किया कि सरकार सबसे पहले समूह वालों पर कार्यवाही करें उसके बाद परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दे। ये फैसला किया कि इस बात को लेकर माले प्रतिनिधि और परिजन उपजिलाधिकारी निचलौल से मिल कर अपनी बात कहेगी।