एसबीआई बैंक दरहटा के मैनेजर व फील्ड अफसर सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरिया निवासी ने हार्वेस्टर मशीन खरीदने के चक्कर में कंपनी के डीलर व बैंक अधिकारियों पर चौक थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने 20 दिन पूर्व जनता दरबार में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस क्रम में सोमवार की रात चौक पुलिस ने बैंक मैंनेजर,फील्ड आफिसर व कंपनी के डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में खजुरिया निवासी ताराप्रसाद चौधरी ने लिखा है कि 18 माह पूर्व कंबाइन मशीन खरीदने के संबंध में दरहटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व फील्ड आफिसर से मिला। दोनों ने कहा कि उनके परिचित सन्नू राय का खेजुरी जिला बलिया में कंपनी है। बहुत से लोगों को कम दाम में कंबाइन मशीन दिलवाने की बात कहे। इस पर उसने मशीन खरीदने के लिए दस लाख रुपये नगद व खाते के माध्यम से दिया। बैंक अफसरों ने बताया कि बैंक द्वारा मार्जिन मनी के रूप में 10 लाख प्राप्त हुए हैं और 17 लाख रुपये का लोन पास हो गया है। उनके कहने पर कंबाइन मशीन खरीदने के लिए उसने कुल 28 लाख 85 हजार रुपये कंपनी को दे दिए,जबकि उसे आज तक कंबाइन मशीन नहीं मिला। आरोप लगाया कि कई बार पैसा मांगने पर किसी तरह उसे लोन का 17 लाख रुपया वापस मिल गया, लेकिन बाकी के 11 लाख 85 हजार रुपये तीनों लोग मिलकर हड़प लिए हैं। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि बैंक मैंनेजर रवि मौर्या,फील्ड आफिसर आलोक राम व डीलर सन्नू राय के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।