डीएम द्वारा नेडा और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की गई संयुक्त बैठक

प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेडा और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम सूर्यघर योजना के तहत जिले में 10,000 सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 160 सोलर पैनल लगने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने पीओ नेडा गोविंद तिवारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा प्रति माह प्रत्येक वेंडर के लिए 200 सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का लक्ष्य तय करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो वेंडर शिथिलता बरतेंगे,उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ओटीएस पंजीकरण और बिल बकाया वसूली की प्रगति का जायजा लिया। ओटीएस पंजीकरण में कमी पर उन्होंने एसडीओ निचलौल को चेतावनी और एसडीओ लक्ष्मीपुर के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए।
उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया,ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। साथ ही,प्रत्येक विद्युत डिवीजन में 5 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मीटर रीडर्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों और शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आवेदन या शिकायत को समय सीमा के बाद लंबित न रखा जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह,पीओ नेडा गोविंद तिवारी,सभी अधिशासी अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।