महराजगंज

गोरखपुर जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Spread the love

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ





प्रांजल केसरी
महराजगंज: गोरखपुर जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा बल्ले से शॉट लगाकर किया गया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें खेल भावना,अनुशासन और परिश्रम का संदेश दिया।

यह प्रतियोगिता 26 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी,जिसमें जोन की विभिन्न जनपदों की पुलिस टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को पूल”ए”और”बी”में बांटा गया है। पूल”ए”में महराजगंज,बस्ती,देवरिया, संतकबीरनगर और कुशीनगर की टीमें शामिल हैं,जबकि पूल”बी”में बहराईच,गोरखपुर,गोण्डा,सिद्धार्थनगर और बलरामपुर की टीमें खेलेंगी। उद्घाटन मैच सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के बीच खेला गया।
इस प्रतियोगिता के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी मैच तय ट्राई शीट के अनुसार आयोजित होंगे और मौसम को ध्यान में रखते हुए ओवर व समय का निर्धारण आयोजन समिति करेगी। मैच में शामिल होने वाली टीमों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। यह प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। आयोजन के सफल संचालन के लिए पुलिस विभाग की पूरी टीम प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!