राष्ट्रीय

हेडलाइंस:: शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

Spread the love



                   
1. कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक 257 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और इसका असर देश की राजधानी दिल्ली सहित 11 राज्यों तक हो चुका है। इससे स्वास्थ्य एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन की अब तक की संक्रामकता से यह संभावना दिखाई दे रही है कि यह कोविड 19 के पहले और दूसरे म्यूटेशन की तरह बहुत संक्रामक नहीं हो सकता है

2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस समय (20 मई) तक देश में कोरोना के 257 सक्रिय मामले हैं। इसमें 164 मामले नए दर्ज किए गए हैं। मुंबई के KEM अस्पताल में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि इन मौतों के पीछे अन्य कारण बताए गए हैं। मृतकों में 59 वर्षीय एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था, जबकि दूसरी मृतक एक 14 वर्षीय किशोरी थी जिसको भी अन्य परेशानियां थीं।

3. आम लोगों के लिए डॉक्टरों की सलाह ,अगर फ्लू जैसे लक्षण हों तो टेस्ट कराएं.बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.मास्क और सैनिटाइज़र की आदत फिर से डालें, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर.किसी भी अफवाह या डर का शिकार न बनें, लेकिन सतर्क जरूर रहें. 

4. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम ने पकड़ी तेजी, 300 किलोमीटर लंबा पुल तैयार,नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRCL) ने मंगलवार को यह जानकारी दी

5. वक्फ बोर्ड की सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई ने बड़ी टिप्पणी की है। सीजेआई के अनुसार, “संसद द्वारा पारित कानून की संवैधानिकता होती है। ऐसे में जब तक कोई ठोस मामला सामने नहीं आता, अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।”

6. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा- भाजपा और पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस इन गारंटियों को पूरा नहीं कर पाएगी।

7. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मैंने इस मुद्दे को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उठाया और कहा कि जो भी कर्नाटक में जमीन के मालिक हैं, उन्हें मालिकाना हक मिलना चाहिए। आज, कर्नाटक सरकार 1 लाख परिवारों को मालिकाना हक देने जा रही है।

8.बीजेपी ने राहुल के 2 पोस्टर जारी किए, चेहरा PAK आर्मी चीफ के साथ मिक्स किया; मीर जाफर भी बताया, जो अंग्रेजों का मददगार था

9. नाराज चल रहे छगन भुजबल महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बने, बोले- अंत भला तो सब भला, जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा; धनंजय मुंडे की ली जगह

10. अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर फिर एक्शन, चार घंटे में 2000 से ज्यादा मकानों-दुकानों पर चला बुलडोजर, 3 हजार जवान तैनात

11. टिकट से ट्रेन स्टेटस तक, एक एप पर सभी सेवाएं, रेलवे ने रोलआउट किया ‘स्वरेल’ ऐप; लाइव ट्रैकिंग और शिकायत की सुविधा भी उपलब्ध

12. सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 पर बंद, निफ्टी 262 अंक लुढ़का, ऑटो औ रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली; बोराना वीव्स का IPO ओपन हुआ

13.बेंगलुरु में भारी बारिश- 500 घर डूबे, 3 की मौत, महाराष्ट्र-झारखंड में बिजली गिरने से 7 मौतें; राजस्थान-दिल्ली में हीट वेव का अलर्ट

14. CSK Vs RR: दोनों टीमें दिल्ली में पहली बार आमने-सामने होंगी; चेन्नई-राजस्थान टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी

15.अब पाकिस्तान क्रिकेट की कमर तोड़ने की तैयारी; टीम इंडिया एशिया कप से हटी,तो पीसीबी को करोड़ों का नुकसान होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!