घुघली पुलिस द्वारा,व्यपहरण व दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
घुघली,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घुघली पुलिस टीम थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह मय हमराह उ0नि0 रामशब्द,उ0नि0 उदयभान यादव,हे0का0 लालू पटेल द्वारा दिनांक 17.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2024 धारा 363 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र छट्ठू उर्फ रामप्रताप निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा,थाना सिन्दुरिया,जनपद महराजंगज जिसके द्वारा एक नाबलिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। पीड़िता की बरामदगी उपरान्त अवलोकन बयान पीडिता अन्तर्गत धारा 180 बीएनएसएस,183 बीएनएसएस व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पीड़िता के साथ शादी कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात प्रकाश में आयी जिससे अभियोग उपरोक्त में 366/376 आईपीसी व 3/4 पॉस्को एक्ट की बढोत्तरी की गयी। मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी रोहित पुत्र छ उर्फ रामप्रताप उपरोक्त की तलाश की जा रही थी कि सूचना के आधार पर दिनांक 02.02.2025 को गोपाला नहर पुलिया के पास से अभियुक्त रोहित पुत्र छट्ठू उर्फ रामप्रताप निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा,थाना सिन्दुरिया,जनपद महराजंगज (उम्र करीब 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा गया।