जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवाचार के तहत विभिन्न विभागों की गई समीक्षा बैठक


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवाचार के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभागवार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोसदन मधवलिया में 5 हेक्टेयर भूमि पर मक्का की खेती कराई जाए और हरे चारे की खेती को भी बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने विद्यालयों में बन रहे भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए वीडीओ को निर्देश दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच करें।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि सभी बीईओ को स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आदेश जारी करें। इसमें आई टेस्ट,हीमोग्लोबिन जांच और प्रत्येक तीन महीने में पेट के कीड़ों की दवा वितरण शामिल हो।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी),एनआरएलएम,मनरेगा,कृषि विभाग और पंचायती राज से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने और जनता तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,पीडी रामदरश चौधरी,बीडीओ,खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।