महराजगंज

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह के तहत की गई समीक्षा बैठक

Spread the love



प्रांजल केसरी
महराजगंज। कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह के तहत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मंत्री ने बिंदुवार सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।


मंत्री ने गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर अस्थायी पुलों को हटाकर स्थायी पुलों का निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी एनएच के एक्सईएन को दिए। उन्होंने रोडवेज बसों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने पर जोर देते हुए कहा कि कोहरे के दौरान हादसों को रोकने के लिए यह जरूरी कदम है। साथ ही वाहन चालकों के आकस्मिक सांस परीक्षण (ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट) कराने का निर्देश भी दिया।
बैठक में मंत्री ने 2024 में हुई सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों का ऑडिट करवाने और इसके आधार पर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कम करने और ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को भी कहा।
मंत्री ने कहा कि देश में किसी भी रोग से अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। उन्होंने सभी विभागों से यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने की अपील की। उन्होंने दुर्घटनाओं के बाद ‘गोल्डेन आवर’ के दौरान पीड़ित तक तुरंत मदद पहुंचाने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।


समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने आम लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट के इस्तेमाल को अनिवार्य बताया और शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी। बैठक के अंत में मंत्री ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!