बदमाशों ने असलहा दिखाकर दुकानदारों से लूटने का किया प्रयास,एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम परसा राजा तथा दरहटा गांव के बीच मे शुक्रवार की रात सीएचसी संचालक शैलेन्द्र वर्मा और रेस्टोरेंट दुकान अंगद कुमार जिनकी झनझनपुर चौराहे पर दुकान है यह दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर बाइक से परसा राजा अपने घर को जा रहे थे तभी पीछे से आए बदमाशों ने असलहे दिखा दुकानदारों को दरहटा और परसा राजा सिवान के बीच में लूटने का प्रयास किया लेकिन तभी पीछे से एक बाइक से कुछ और लोग आ गए तो बदमाशों का प्रयास असफल हो गया और बदमाश ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दिया। इसके बाद दोनों दुकानदारों के चिल्लाने और गोली चलने कि आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।
सुचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। बदमाश पिटाई के दौरान असलहा गेहूं लगी खेत में फेक दिया जिसको बदमाश की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया इसके साथ ही घटना स्थल से खाली कारतूस को खोज कर बरामद कर लिया और पुलिस ने पकड़े गए बदमाश कोतवाली ले गई। मालूम हो कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ पर वह अपना नाम मनीष कुमार पटेल ग्राम राजमंदिर थाना भिटौली ब्लाक पनियरा बताया है। वही फरार हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम खोज बिन शुरू कर दिया है।
वही जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने भी इस घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए हैं। वही अपर पुलिस अधिकारी आतिश कुमार सिंह ने बताया की फरार अपराधी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।