प्रयागराज / वाराणसीमहाकुंभ 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग,कई टेंट जलकर खाक

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई। आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटे देख मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग की चपेट में कई टेंट आ गए और जलकर खाक हो गए।
आग लगने की वजह से इलाके में में धुआं फैल गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। आग की वजह से अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग कैसे लगी इसकी बारे में अपनी स्पष्ट जानकारी नहीं है।