संस्कार केंद्र पर दंत परीक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रांजल केसरी
लखीमपुर। आज दिनांक 20-01-2025,दिन सोमवार को अखिल भारतीय खत्री महासभा द्वारा विद्याभारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर मिश्राना द्वारा संचालित दोनों संस्कार केंद्रों (निर्मल नगर एवं गोटैया बाग) के शिशुओं का नि:शुल्क दंत परीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनेंद्र दत्त शुक्ल ने अतिथियों सहित मां शारदा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि परिचय एवं स्वागत कराया। इस अवसर पर आईकेएमजी की लखीमपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रदीप टंडन एवं उनकी टीम के सदस्य रजनी टंडन,अंजू जलोटा,नूपुर महेन्द्रा, श्वेता धवल,गीता चोपड़ा,इति सेठ ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शिशुओं का दंत परीक्षण करते हुए उन्हें मंजन-ब्रश एवं कैप वितरित किया। उक्त कार्यक्रम गरिमा बक्शी के सद् प्रयासों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।