घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार टोला सड़कहिया स्थित एक घर में रविवार की रात नौ बजे एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवती के मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।बागापार टोला सड़कहिया निवासी अनिल यादव के घर की छत पर बने एक कमरे में उनकी 18 वर्षीय बेटी अंजली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बताया जा रहा है कि अंजली की मृत्यु फंदे से लटकने के कारण हुई है। किसी ने घटना की सूचना बागापार चौकी की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अंकित सिंह ने घटना की जानकारी कोतवाली में दी। युवती के मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र राय मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।