महाकुंभ में पहुंचे पीएम मोदी के भाई और भतीजे,जमीन पर बैठ किया भजन-कीर्तन

संपादक नागेश्वर चौधरी
प्रयागराज। महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचे और महाकुंभ की आस्था के रंग में रंग गए। सचिन मोदी के दोनों दोस्त सीए हैं। सचिन मोदी ने महाकुंभ में दोस्तों संग कबीर के भजन गाए,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सचिन मोदी सामान्य परिवार की तरह महाकुंभ में शामिल हुए। महाकुंभ मेले में प्रधानमंत्री मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी भी पहुंचे हैं। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन भजन भी खूब मन रमाकर गाते हैं। सचिन अपने 2 दोस्तों के साथ महाकुंभ में पहुंचे। उनके दोस्त पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। सचिन के अगल-बगल घेरा बनाकर भजन की लय में साथ दे रहे लोगों में उनके पिता पंकज मोदी भी हैं,जो पीएम के सगे भाई हैं।